16-Mar-2022 06:50 PM
5567
बेंगलुरु 16 मार्च (AGENCY) कर्नाटक के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उनका बजट वित्तीय अनुशासन को पार नहीं किया है और यह अनुशासन के अंतर्गत है।
श्री बोम्मई ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि राज्य में 50 अंबेडकर छात्रावास बनाए जाएंगे। धारवाड़, मैसूर, कलबुर्गी और मैंगलोर में नए छात्रावास खोले जाएंगे। पड़ोसी जिलों के छात्रों को पढ़ने के लिए छात्रावास उपलब्ध कराए जाएंगे। हम आने वाले दिनों में चार जिलों में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। राज्य शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार काम कर रही है। प्रतिष्ठित संस्थान में शामिल होने के लिए आईआईटी परीक्षा देना होगा। उन्होंने कहा कि 100 सीटें होने पर 2-3 छात्रों को सीट मिल रही है। हम सभी को कर्नाटक में एनआईटी और आईआईटी स्तर के कॉलेज बनाने के लिए आगे आना होगा। कर्नाटक में छह सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों का उन्नयन किया जा रहा है और उन्हें आईआईटी स्तर का बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों के भीतर कर्नाटक में आईआईटी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज जनसंख्या बढ़ रही है। छात्रों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए हम सात नए विश्वविद्यालय शुरू करेंगे। उन्होंने कहा,“हम एक विश्वविद्यालय शुरू करने के साथ प्रयोग कर रहे हैं जिसमें जिले या विश्वविद्यालय दोनों की भागीदारी शामिल है।”
श्री बोम्मई ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोविड की परिस्थति से भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा जिसे धीरे-धीरे संभाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण से भी राज्य की आर्थिक वृद्धि अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है। आशंका है कि जीएसटी में हमारा हिस्सा भी कम हो जाएगा। इस प्रकार हमने आर्थिक अनुशासन बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित किया है। पिछली बार की तुलना में इस बार बजट अधिक अनुकूल रहा। केंद्र से अनुदान भी मिलता है। हम कर संग्रह के लक्ष्य तक भी पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक झटके से बच गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने आर्थिक अनुशासन बनाए रखा और आर्थिक झटके से बचने में सफल रही। केंद्र से मिली मदद से हम टैक्स वसूली के लक्ष्य तक पहुंच गए हैं। अगर हमारे राज्य में हमारे बच्चों को नौकरी मिलेगी तो हमारा पैसा वहीं रहेगा। राज्य की जीडीपी में भी सुधार होता है। उन्होंने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए नई योजनाएं बनाई जा रही हैं।...////...