24-Dec-2023 07:44 PM
1299
नालंदा, 24 दिसंबर (संवाददाता) बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि विविधता में एकता भारत का मूल मंत्र है, इस भावना को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। श्री अर्लेकर ने आज नालंदा जिले के राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित फैमिली एडवेंचर कैंपिंग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जब-जब हम एक हुए हैं तब तब श्रेष्ठ हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्व को देखते हुए एक भारत - श्रेष्ठ भारत की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, परंपरा , इतिहास, विरासत एवं समृद्धि पर सभी को गर्व है।
राज्यपाल ने कहा कि यूथ हॉस्टल के प्रतिनिधि यहां की ऐतिहासिक विरासत का भ्रमण करेंगे तो जानेंगे कि यहां की वेशभूषा, रहन-सहन और खान-पान अपने राज्य से ही मिलती है। राज्यपाल ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधियों से एकता के सूत्र को बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर देश भर के कई राज्यों के संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिरकत किया। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के प्रतिनिधि बिहार के पर्यटन स्थलो का भ्रमण करेंगे एवं यहां की गौरवशाली इतिहास को जानेंगे एवं समझेंगे।...////...