21-Sep-2021 12:39 PM
2761
बिलासपुर। सीएमडी पीजी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पोषण आहार पखवाड़ा मनाया गया। समापन अवसर पर स्वंयसेवकों ने पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गोल बाजार सहित आसपास गांव में जाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया। जरूरमंदों को हरी साग सब्जियां वितरण करने के साथ केला, सेब, अनार आदि का वितरण भी किया।
कार्यक्रम अधिकारी डा.पीएल चंद्राकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासी निकाय के अध्यक्ष पंडित संजय दुबे के मार्गदर्शन में यह अभियान पूरा हुआ है। प्राचार्य डा.संजय सिंह का विशेष सहयोग रहा। गोद ग्राम नेवसा से लेकर शहर व आसपास गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवक खिलेश्वर कृशे, मोहम्मद बाकर, मंजू सिंह, पी. लावन्या, प्रिया मिश्रा, नेहा बानरा ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत करते हुए ड्रायफु्रट्स भी बांटा। डा.केके शुक्ला संतुलित पोषण आहार को लेकर जानकारी दी।
Nutrition Diet..///..volunteers-distributed-green-vegetables-and-fruits-in-nutrition-diet-pakhwada-318643