05-Feb-2022 08:58 PM
1707
पटना 05 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद साेनोवाल ने आज कहा कि यह जलमार्ग सिर्फ पटना से पांडु तक की यात्रा नहीं बल्कि एक व्यापक दुनिया तक पहुंचने की अधूरी इच्छाओं और आकांक्षाओं की यात्रा है।
श्री सोनोवाल ने शनिवार को यहां बिहार की राजधानी पटना से असम के पांडू तक जलमार्ग से खाद्यान्न परिवहन के शुभारंभ के लिए एमवी लालबहदुर शास्त्री जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह पूरे पूर्वोत्तर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हम ब्रह्मपुत्र के माध्यम से सबसे सहज कार्गो परिवहन का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं। यह सिर्फ पटना से पांडु तक की यात्रा नहीं बल्कि जलमार्गों के माध्यम से एक व्यापक दुनिया तक पहुंचने की अधूरी इच्छाओं और आकांक्षाओं की यात्रा है। यह असम और पूर्वोत्तर के लोगों के लिए जबरदस्त अवसर है।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास तेजी से हो रहा है। अष्टलक्ष्मी ने जो वादा किया है, उसे अनलॉक करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि जलमार्ग के माध्यम से माल ढुलाई को फिर से शुरू करने से भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को विकास के इंजन के रूप में सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के तहत पूर्वोत्तर राज्यों के साथ विकास की धारा को गति देने के उद्देश्य से आज बिहार की राजधानी पटना से असम के पांडू तक जलमार्ग से खाद्यान्न परिवहन का शुभारंभ हुआ। इस प्रारंभिक परियोजना के तहत जहाज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) बिहार क्षेत्र के अधीनस्थ मंडल कार्यालय, पटना के फुलवारीशरीफ से करीब 182 मीट्रिक टन खाद्यान्न लेकर जलमार्ग से 25 दिन में लगभग 2350 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे असम के पांडु (गुवाहाटी) पहुंचेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य नव विकसित भारत-बंग्लादेश अंतर्देशीय जल पारगमन एवं व्यापार को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल एवं बंग्लादेश के पत्तन एवं जलमार्ग मंत्री खालिद मोहम्मद चौधरी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। इस मौके पर केंद्रीय पत्तन, पोत एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पत्तन, पोत एवं जलमार्ग राज्यमंत्री शान्तनु ठाकुर, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय बंधोपाध्याय, निदेशक अरविंद कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।...////...