UP में सफल होगा कांग्रेस का महिला टिकट का दांव?
21-Oct-2021 03:20 PM 2871
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कुछ ही महीनों का वक्त बाकी है. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने घोषणा कर दी कि पार्टी 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देगी. अब उनके इस बयान के बाद अन्य राज्यों की तस्वीरें भी सामने आई हैं. आंकड़े बताते हैं कि कई बड़े राज्यों में चुनावी मैदान में तो महिलाओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, लेकिन मंत्री बनने की दौड़ में वे पुरुषों से काफी पिछड़ी हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. यह फैसला आम सहमति से लिया गया है. अगर यह मुझ पर छोड़ा जाता, तो चुनावों में मैं महिलाओं को 50 फीसदी टिकट देती.’ यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं और कांग्रेस की घोषणा का मतलब है 160 महिला उम्मीदवार कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरेंगी. हालांकि, 2017 के चुनाव महिलाओं का प्रदर्शन रिकॉर्डतोड़ रहा था. उस दौरान प्रदेश में 38 महिलाएं विधायक बनी थीं. इससे पहले 2012 में यह आंकड़ा 32 पर था. अब एक नजर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, पंजाब समेत 9 बड़े राज्यों पर डालते हैं. इनमें से कई राज्यों में महिलाओं की जीत का प्रतिशत पुरुषों से काफी ज्यादा है. Congress..///..will-congresss-women-ticket-be-successful-in-up-324282
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^