मुख्यमंत्री से चर्चा कर लेंगे बसों की कर माफी पर निर्णय : गोविंद सिंह राजपूत
08-Sep-2021 09:29 AM 8361
परिवहन मंत्री श्री राजपूत से मिले प्रदेश के बस ऑपरेटर भोपाल। प्रदेशभर के बस ऑपरेटरों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को दोपहर बाद मंत्रालय स्थित परिवहन विभाग के कक्ष में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा ली गई। इस बैठक में अपर मुख्य सचिव परिवहन एसएन मिश्रा, आयुक्त परिवहन मुकेश जैन के अलावा जयकुमार जैन महामंत्री मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन, राकेश फौजदार उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश बस आपरेटर एसोसिएशन, सुरेंद्र तनवानी भोपाल संभाग प्रभारी, शिवकुमार शर्मा उज्जैन संभाग प्रभारी, नरेंद्र बुंदेला अध्यक्ष धार जिला बस आपरेटर एसोसिएशन, रोहित पाण्डे बस ऑपरेटर सागर, मंगल सिंह बस आपरेटर बुधनी उपस्थित थे। बैठक में बस ऑपरेटरों द्वारा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष जो मांगे रखी उनमें, कोरोनाकाल में बसों का संचालन प्रभावित रहा है, इसलिए बसों का 6 माह का कर माफ किया जाए, के फार्म पर नान यूज फीस 100 की जाए, डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं, इसी अनुपात में बसों के किराए में वृद्धि की जाए। बैठक में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस ऑपरेटरों से उक्त मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। परिवहन मंत्री ने बस ऑपरेटरों की समस्याओं को समझ कर अपर मुख्य सचिव परिवहन एसएन मिश्रा तथा आयुक्त परिवहन मुकेश जैन को इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बस ऑपरेटरों को यह भी निर्देश दिए कि किसी भी बस में यात्री बिना मास्क के यात्रा करते पाएं गए तो सम्बंधित बस ऑपरेटरों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही बस ऑपरेटरों द्वारा बसों के कर माफी के संबंध में परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बस आपरेटर को आस्वस्थ किया कि जनता को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री से चर्चा कर बसों का जो उचित किराया होगा वह बढ़ाया जाएगा। Chief Minister..///..will-discuss-with-chief-minister-the-decision-on-tax-waiver-of-buses-govind-singh-rajput-315988
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^