25-Sep-2021 03:44 PM
5889
नई दिल्ली| Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच, Watch Color 2 को टीज़ किया है। ये नया पहनने योग्य डिवाइस 27 सितंबर 2021 को लॉन्च होने वाला है और यह कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच होगी। टीज़र पोस्टर के अनुसार, शाओमी की वॉच कलर 2 एक गोल डायल को स्पोर्ट करेगी और 6 रंग की पट्टियों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा, कंपनी ऑनलाइन चुनने के लिए 200 से अधिक डायल फेस भी पेश करेगी। पहली वॉच कलर साल 2020 में आई थी, जिसको 1.39 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था जो 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। इस वर्जन में ब्लूटूथ 5.0, NFC, 5ATM वाटर रेसिस्टेंट, और बहुत कुछ दिया गया है। कंपनी ने कई कलर स्पोर्ट वैरिएंट भी लॉन्च किए हैं जो अन्य विशेषताओं के साथ जीपीएस कार्यक्षमता और रक्त ऑक्सीजन को मॉनिटर करते हैं।
Xiaomi
smartwatch..///..xiaomi-is-about-to-launch-a-great-smartwatch-319572