यादव आज नर्मदापुरम और बालाघाट में करेंगे चुनाव प्रचार
14-Apr-2024 09:26 AM 5008
भोपाल, 14 अप्रैल (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज नर्मदापुरम और बालाघाट जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव सुबह नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जनसभा में शामिल होंगे। इसके पहले वे सुबह लगभग पौने 10 बजे राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, जिसके बाद वे पिपरिया रवाना होंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री श्री मोदी की अगवानी करेंगे और नर्मदापुरम के पिपरिया में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ जनसभा में शामिल होंगे। जिसके बाद वे पिपरिया से लांजी रवाना होंगे। दोपहर लगभग सवा तीन बजे वे बालाघाट के लांजी पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। डॉ यादव को आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर इंदौर जिले के डॉ अंबेडनगर नगर (महू) में आयोजित समरसता कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अब उनके प्रतिनिधि के रूप में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इस आयोजन में शामिल होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^