13-Jul-2022 09:32 PM
3392
जम्मू, 13 जुलाई (AGENCY) कश्मीर में 1990 में वायु सेना के चार निहत्थे अधिकारियों की हत्या के मामले में जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने अदालत में पेश होने की मांग की है।
टाडा कोर्ट ने इस मामले में यासीन मलिक, अली मोहम्मद मीर, मंजूर अहमद सोफी उर्फ मुस्तफा, जावेद अहमद मीर उर्फ मलका, नाना जी उर्फ सलीम, जावेद अहमद जरगर और शौकत अहमद बख्शी के खिलाफ आरोप तय किए थे।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दो आधिकारिक गवाहों को बुधवार को पेश किये जाने पर यासीन मलिक ने यह मामला उठाया। अदालत में जब मामला उठाया गया, तो वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किए गए यासीन मलिक ने गवाहों से जिरह करने के लिए अपनी सशरीर उपस्थिति की मांग की।
अदालत ने मामले को स्थगित कर दिया और अगली सुनवाई के लिए 22 अगस्त की तारीख तय की।...////...