01-Mar-2024 08:25 PM
8700
बेंगलुरु 01 मार्च (संवाददाता) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने शुक्रवार को रामेश्वरम कैफे में हुये विस्फोट को एक अत्याधुनिक उपकरणों के जरिये किया गया शक्तिशाली विस्फोट बताया और कहा कि यह एक व्यक्ति के रखे गये बैग के कारण हुआ था।
श्री सिद्दारामैया ने मैसूर में संवाददाताओं से कहा, “ मुझे जानकारी मिली है कि दोपहर बाद कोई एक बैग रखकर चला गया। इस घटना में घायल खतरे से बाहर हैं। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। वह कह रहे हैं कि यह एक शक्तिशाली विस्फोटक से हुआ विस्फोट है। हमें नहीं पता कि यह एक आतंक की घटना है या कि हमला। मैंने गृह मंत्री (डॉ जी परमेश्वर) को वहां जाने के लिये कहा है।”
उन्होंने कहा, “विस्फोट कम तीव्रता का था, लेकिन यह एक आईईडी था, ऐसे विस्फोट सभी सरकारों के कार्यकाल में हुये हैं, लेकिन यह नहीं होने चाहिये। हाल ही में मेंगलुरु के अलावा ऐसी चीजें नहीं हुई हैं, हम पता लगायेंगे कि वास्तव में क्या हुआ।”
इस बीच कर्नाटक पुलिस ने कहा कि रामेश्वरम कैफे में हुये संदिग्ध विस्फोट में नौ लोग घायल हुये हैं। डीजीपी और आईजीपी आलोक मोहन ने यहां संवाददाताओं से कहा,“नौ
लोग घायल हुये हैं, लेकिन कोई भी गंभीर नहीं है।”
डीजीपी ने हालांकि अधिक जानकारी नहीं दी क्योंकि विस्फोट की घटना की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, “हम पता लगायेंगे कि यह किसने किया। हम अटकलें नहीं लगाना चाहते। एफएसएल टीमें सबूत इकट्ठा कर रही हैं। उसके बाद, हम अधिक जानकारी देंगे। सीएम (मुख्यमंत्री) और एचएम (गृह मंत्री) को जानकारी दी गयी है। हम अब और कुछ नहीं कहना चाहते हैं क्योंकि एक जांच जारी है। ”
घटना हालांकि, गंभीर है, क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) विस्फोट स्थल पर पहुंच गयी है। इसके अलावा बम और फोरेंसिक टीमें विस्फोट स्थल पर जांच में सहायता कर रही हैं।
घायलों को चिकित्सा के लिये ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, भारतीय जनता युवा माेर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट सिलेंडर के कारण नहीं हुआ, बल्कि बम विस्फोट का स्पष्ट मामला है। उन्होंने कहा कि विस्फोट एक बैग छूट जाने के कारण हुआ और उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दारामैया से इसका जवाब मांगा।
उन्होंने कहा, “अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक श्री नागराज से उनके रेस्तरां में हुये विस्फोट के बारे में बात हुयी। उन्होंने मुझे बताया कि धमाका एक ग्राहक द्वारा छोड़े गये बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलिंडर विस्फोट के कारण।”
श्री सूर्या ने ‘एक्स’ पर कहा, “ उनका एक कर्मचारी विस्फोट में घायल हो गया है। यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला लगता है। लोग मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से स्पष्ट जवाब की मांग करते हैं।”
गौरतलब है कि अपराह्न करीब 1.30 बजे व्हाइटफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की सूचना मिली। विस्फोट में कुछ लोग घायल हुये हैं। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
बम निरोधक दस्ता और एफएसएल टीमों ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोट स्थल पर बैटरी, वॉशर, आईडी कार्ड, नट और बोल्ट पाये गये हैं।...////...