‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ को जज करेंगे जिम सर्भ
30-Aug-2022 07:46 PM 3427
मुंबई, 30 अगस्त (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता जिम सर्भ सोनी बीबीसी अर्थ के शो ‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ के दूसरे एडिशन को जज करेंगे।जिम सर्भ ने कहा, “हम जितना समझते हैं बच्चे उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं। वे एक ऐसी अनोखी स्थिति में हैं कि वे इतनी कम उम्र में लंबे समय तक टिकने वाले आइडियाज के बारे में सोच सकते हैं। व्यापक नेटवर्किंग तक उनकी पहुंच और ज्ञान के अथाह सागर को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है। एक मार्गदर्शक पीढ़ी होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें हिस्सा लेने और उनके बेहतरीन आइडियाज के लिये उन्हें जागरूक करें। मुझे उनके साथ चर्चा करने और खुद उनसे कुछ चीजें सीखने की उम्मीद है!”‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ युवाओं के साथ जुड़ना चाहता है और उन्हें एक स्थायी भविष्य की दिशा में प्रेरित करना चाहता है। इस कॉन्टेस्ट का उद्देश्य छठी से 9वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिये एक नए जोश और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धी आधार तैयार करना है। जिम सर्भ के साथ-साथ प्रोफेसर अमृतांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में आईआईटी बॉम्बे के एनवॉयरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग के विशेषज्ञों को जज करने की भूमिका के लिये शामिल किया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^