यंगमेन को रौंदकर शीर्ष पर काबिज़ सीआईएसएफ
14-Nov-2022 06:48 PM 3612
नयी दिल्ली, 14 नवंबर (संवाददाता) सीआईएसएफ प्रोटेक्टर ने सोमवार को फुटबॉल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग में यंगमेन एफसी को 8-1 से रौंद डाला। विजेता टीम के लिए सुमित ने दो, जबकि मैन ऑफ द मैच भोला सिंह, साहिल, चंद्रा, शक्ति, रशीद और संतोष ने एक-एक गोल किया। पराजित यंगमेन का इकलौता गोल ध्रीतेन ने जमाया। इस जीत के साथ सीआईएसएफ अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^