यश राज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स का 2025 से थिएट्रिकल फिल्मों के लिए बड़ा गठजोड़
10-Dec-2024 01:32 PM 2649
मुंबई, 10 दिसंबर (संवाददाता)यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने पोशम पा पिक्चर्स के साथ एक नई क्रिएटिव पार्टनरशिप की घोषणा की है, जो 2025 से थिएट्रिकल फिल्मों के निर्माण के लिए की गई है। भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी अनूठी और इनोवेटिव कहानियों के लिए पहचाने जाने वाले पोशम पा पिक्चर्स ने काला पानी, ममला लीगल है, होम शांति और जादूगर जैसे सराहनीय प्रोजेक्ट्स के जरिए अपनी खास जगह बनाई है।वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, यह दो क्रिएटिव सोच रखने वाले संस्थानों का मिलन है, जो कंटेंट की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पोशम पा पिक्चर्स ने अनूठी कहानियां देकर दर्शकों की नब्ज को पकड़ा है। हमारी यह साझेदारी दर्शकों को ऐसे थिएट्रिकल अनुभव देने का वादा करती है जो मनोरंजन की सीमाओं को आगे बढ़ाएगी और नई कहानियों को उत्सव के रूप में पेश करेगी।पोशम पा पिक्चर्स के पार्टनर समीर सक्सेना ने कहा, यश राज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स का साथ आना, अनगिनत क्रिएटिव संभावनाओं के दरवाजे खोलता है। वाईआरएफ के साथ मिलकर थिएटरिकल फिल्मों का निर्माण करने का यह अवसर बेहद रोमांचक है। हमारा उद्देश्य नई और ताजा कहानियों के जरिए दर्शकों को ऐसा अनुभव देना है जो लंबे समय तक यादगार रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^