योग को जीवन में अपनाने से तन मन स्वस्थ रह सके
08-Jan-2022 11:28 PM 2864
राजसमंद 08 जनवरी (AGENCY) केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्र भाई ने कहा कि योग को जीवन में अपनाये जिससे तन और मन दोनो स्वस्थ्य रह सके। डॉ. महेन्द्र भाई आज दामोदर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय भारत सरकार , गायत्री परिवार ,केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को योग का अपना कर लाभ लेना चाहिए। कोरोना महामारी को देखते हुए योग प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वैद का अपना महत्व है, इसे अपना कर हम बीमारियों से दूर रह सकेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने कहा कि योग से शरीर स्वस्थ्य रहता है और इससे हम मानसिक और शारिरीक रूप से मजबूत बन सकते है । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति के साथ रहने वाले को कोरोना महामारी ने कम प्रभावित किया है और इससे कम संक्रमित हुए है। इस अवसर पर राजसमन्द सांसद दीया कुमारी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्तमान पीढी को योग के महत्व को समझते हुये इसे दैनिक जीवन चर्या के रूप में अपनाना चाहिये जिससे कि वे स्वस्थ रह सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^