11-Jan-2024 11:24 PM
4928
लखनऊ 11 जनवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मकर संक्रांति,माघ मेला और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये।
श्री योगी ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का बहुप्रतीक्षित समारोह के देश-विदेश से धर्म, राजनीति, उद्योग, विज्ञान, सिनेमा, साहित्य, कला सहित अनेक क्षेत्रों के लब्धप्रतिष्ठ जन, संत समाज साक्षी होंगे। मकर संक्रांति से गोरखपुर में खिचड़ी मेला, प्रयागराज में माघ मेला प्रारंभ हो रहा है। फर्रुखाबाद में भी प्राचीनकाल से कल्पवास की व्यवस्था है। इसी माह 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन है, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह है। कानून-व्यवस्था की दृष्टि से आने वाला समय अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे में हमें पुख्ता इंतजाम करने होंगे। यह समय हमारे लिए प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का भी सुअवसर है।...////...