योगी सरकार ने की ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा
05-Oct-2021 12:00 PM 1394
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के करीब 40 हजार ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय मंे वृद्धि करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने ग्राम रोजगार सेवकों को अब दस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने का ऐलान किया। इनको अभी 6780 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा था। अपनी घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने बढ़ा हुआ मानदेय की अक्टूबर माह से ही देने का निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में ग्राम रोजगार सेवकों को ईमानदारी से काम करने की सलाह देने के साथ ही उनके मानदेय में 3220 रुपए की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री ने ग्राम रोजगार सेवकों को अब दस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने का ऐलान किया। इनको अभी 6780 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा था। अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में हमने 246.56 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया। इसमें से ग्राम्य विकास विभाग ने अकेले एक योजना के माध्यम से 2020-21 में प्रदेश के 94.37 लाख परिवारों को रोजगार देने का कार्य किया। यह पूरे देश में सर्वाधिक है। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल के के दौरान 2020-21 में 12,622 करोड़ रुपए व्यय करते हुए 1.16 करोड़ रोजगार सृजन का कार्य हुआ, जो देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक-एक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में इससे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। ग्राम्य विकास विभाग ने 52 लाख से अधिक बहनों को ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ जोड़ा। उन्हें केवल रिवॉल्विंग फंड तक सीमित नहीं रखा गया, बल्कि एक व्यवस्थित, आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोडने का कार्य भी किया गया। मनरेगा सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग में कार्यरत तकनीकी सहायक, कंप्यूटर आपरेटर, अतिरिक्त कार्यक्रम सहायक, देखा सहायक, आपरेटर, हेल्पलाइन सहायक व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का भी मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी ने ग्राम्य विकास मंत्री को इन सभी को बढ़ा हुआ मानदेय की अक्टूबर माह से ही देने का निर्देश दिया। Yogi government..///..yogi-government-announced-increase-in-honorarium-of-village-employment-servants-321490
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^