आगरा में मिलावटी शराब से मौत के मामले को लेकर योगी नाखुश, सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
27-Aug-2021 10:30 AM 1820
लखनऊ । पर्यटन नगरी आगरा में मिलावटी शराब के सेवन से दस लोगों की मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि इस प्रकरण में अफसरों के साथ ही निचले स्तर पर लापरवाह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि आगरा की घटना में संबंधित स्थानीय अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा में मिलावटी शराब से मौत की यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रदेश में सभी जगहों पर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में अब से अवैध शराब की निर्माण, क्रय, विक्रय की एक भी घटना घटित न हो, इसके लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान तेज किया जाए। इतना ही नहीं हर दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। विदित हो कि आगरा में संदिग्ध नकली शराब के सेवन से दस लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की एफएसएल रिपोर्ट में उनके शरीर में मिथाइल अल्कोहल की मौजूदगी बताई गई है। इसके साथ ही दो और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। Uttar Pradesh..///..yogi-unhappy-over-death-due-to-adulterated-liquor-in-agra-orders-for-strict-action-313522
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^