योगी का विरोधियों पर हमला, अयोध्या जाने से डरने वाले आज अपने को राम भक्त बता रहे
19-Aug-2021 11:45 PM 3748
लखनऊ । उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ऐलान किया कि सरकार ने माफियाओं की जो जमीनें जब्त की हैं, वहां गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगें। साथ ही उन्होंने 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने का भी ऐलान किया है। योगी ने ऐलान किया कि माफियाओं की जब्त की गई जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनाए जाएंगे। एक हजार योग्य युवाओं को टैबलेट या लैपटॉप दिए जाएगें। इसके लिए 3 हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।साथ ही 3 हजार करोड़ के फंड से 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की योजना है। साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए युवाओं को भत्ता देने की योजना भी आएगी। सीएम योगी ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी का ऐलान कर बताया कि 1 जुलाई से कर्मचारियों को 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा। साथ ही वकीलों को पहले सामाजिक सुरक्षा के तहत 1.5 लाख रुपये मिलते थे,इस बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। सीएम योगी ने बताया कि सरकार निराश्रित हुई महिलाओं के लिए भी योजना लाने जा रही है।योगी ने विरोधियों पर हमला कर कहा कि जो अयोध्या में झांकते नहीं थे आज चिल्ला रहे हैं, कि राम हमारे हैं। ब्रजक्षेत्र में जो लोग कंस की प्रतिमा लगाने का दावा कर रहे थे, जिनके लिए राम कृष्ण साम्प्रदायिक होते थे, अब दंडवत होकर कह रहे हैं, कि हम भी राम भक्त हैं। जो पहले सत्ता में थे तब कुंभ में कुछ अच्छा कर सकते थे, लेकिन कुंभ के लिए कुछ करते,तब टोपी लगाकर मुबारकबाद कैसे देते? अब टोपियां गायब हो गई हैं। सीएम योगी ने बताया, पिछले 5 साल में हमारा बजट दोगुना हुआ है। आज हम लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का बजट बनाने में सफल हुए हैं। 5 साल पहले जीएसडीपी 10-11 लाख करोड़ थी। आज हम जीएसडीपा को 20-21 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने में सफल हुए हैं। 2015-16 में उत्तर प्रदेश देश अर्थव्यवस्था में छठे नंबर पर था और आज दूसरे नंबर पर है। हमारी सरकार ने प्रति व्यक्ति आय को दोगुना कर दिया है। 4 साल में 1 लाख 52 हजार कन्याओं की शादी कराई गई। उन्होंने बताया, पीएम आवास योजना आने के बाद 2017 तक केवल 10 हजार आवास स्वीकृत हुए थे और 2017 के बाद से अब तक 40 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने सदन में बताया कि उनकी सरकार में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं हैं। Politics Yogi..///..yogis-attack-on-the-opponents-today-those-who-are-afraid-of-going-to-ayodhya-are-calling-themselves-ram-devotees-312323
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^