यूएई में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे बिरला
20-Feb-2022 07:58 PM 6579
नयी दिल्ली, 20 फरवरी (AGENCY) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अध्यक्ष के निमंत्रण पर 21 से 25 फरवरी तक यूएई में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। संसदीय प्रतिनिधिमंडलों की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार मोदी, फौजिया तहसीन अहमद खान, एम के विष्णु प्रसाद, पी रवींद्रनाथ, शंकर लालवानी और सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल तथा लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और संयुक्त सचिव अजय कुमार शामिल हैं। यूएई की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल वहां अपने मेजबान से मिलने के अलावा यूएई की संघीय राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष सकर गोबाश, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और सशस्त्र बल के उप शीर्ष कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे। श्री बिरला 22 फरवरी को संघीय राष्ट्रीय परिषद को भी संबोधित करेंगे। प्रतिनिधिमंडल अबू धाबी और दुबई में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थानों पर जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^