01-Feb-2022 01:53 PM
3540
संयुक्त राष्ट्र, 01 फरवरी (AGENCY) संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के प्रमुख ने यूक्रेन-रूस की सीमा पर तनाव को कम करने का आह्वान किया है क्योंकि उनके मुताबिक, इस मामले में किसी भी तरह से सेना का हस्तक्षेप अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के मानकों के खिलाफ होगा।
राजनीतिक मामलों के अवर महासचिव रोजमेरी डिकार्लो ने यूक्रेन की सीमा पर हाल ही में निर्मित सेना की चौकी पर 15 सदस्यीय अंग की एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कहा, 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यह साफ कह दिया है कि आपस में बातचीत और कूटनीति का कोई और विकल्प नहीं हो सकता है।'
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उन्होंने सभी देशों से उत्तेजक बयानबाजी और कार्यों से परहेज करने और कूटनीति के सहारे मामलों के समाधान का आग्रह किया।
सुश्री रोजमेरी ने कहा, 'सुरक्षा परिषद संकल्प 2202 (2015) में समर्थित मिन्स्क समझौतों के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने और यूरोप में सुरक्षा एवं सहयोग संगठन (ओएससीई) के नेतृत्व में त्रिपक्षीय संपर्क समूह के प्रयासों में तेजी लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को फ्रांस, जर्मनी, यूक्रेन व रूसी संघ को अपना जोरदार समर्थन देना चाहिए।'
इस बैठक को अमेरिका ने बुलाया था, वजह रूस द्वारा कथित तौर पर यूक्रेन की सीमाओं पर अपने सैनिकों को जुटाना था। हालांकि रूस ने इससे इंकार किया है।...////...