12-Jun-2023 08:18 PM
2652
टोक्यो, 12 जून (संवाददाता) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन को बारूदी सुरंग हटाने और उसके पुनर्निर्माण में सहायता देना जारी रखेगा।
श्री किशिदा ने कहा कि जापान ने पहले ही यूक्रेन और पड़ोसी देशों को 7.6 अरब डॉलर की सहायता देने का वादा किया है। इसके अलावा, जापान रक्षा के लिए उपकरणों के प्रावधान सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सहायता प्रदान करता है। उन्होंने कहा “हम जापान के अनुभव और ज्ञान का उपयोग सफाई, मलबा हटाना, ऊर्जा, कृषि के क्षेत्र सहित जीवन के पुनर्निर्माण जैसे क्षेत्रों में करेंगे।”
उन्होंने बताया कि जापान सरकार और निजी कंपनियों ने यूक्रेन के आर्थिक सुधार को बढ़ावा देने की तैयारी के लिए एक परिषद बनाई है। उन्होंने कहा कि जापान ने फरवरी में यूक्रेन को गैर-घातक सहायता प्रदान की, जिसमें बुलेटप्रूफ वेस्ट, हेलमेट और ट्रक शामिल थे। इसके अलावा, घायल यूक्रेनी सैनिकों का जापान में इलाज किया जाएगा।...////...