11-Mar-2022 07:30 PM
1243
कीव, 11 मार्च (AGENCY) राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सैन्य अभियान तेज होने के बाद पिछले दो दिनों में यूक्रेन से लगभग 100,000 नागरिकों को मानवीय गलियारों के जरिए सकुशल बाहर निकाला गया है।
श्री जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि नागरिकों को सुमी, ट्रॉस्टयानेट्स, क्रास्नोपिलिया, इरपिन, बुचा, होस्टोमेल और इजियम शहरों से निकलना गया। इसके अलावा करीब 40 हजार लोगों को पहले ही यहां से निकाला गया है।
राष्ट्रपति ने कहा हम लोग अपने नागरिकों को शहर में सकुशल बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। दुश्मन हमें बर्बाद करना चाहता है। उन्होंने कहा, “हमने हालांकि मानवीय गलियारा कार्य के लिए सभी जरूरी उपाय किए, रूसी सेना ने कोई युद्धविराम नहीं किया है।”
यूक्रेनी शहर मारियुपोल के अधिकारियों ने कल कहा कि रूसी सैनिकों ने मारियुपाेल के नागरिकों को निकालने के लिए बनाए गए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ में बम बरसाना शुरू कर दिये।
इससे पहले मारियुपोल के मेयर वडियम बॉयचेन्को ने रूस की निंदा करने वाला एक डरावना वीडियो संदेश जारी किया स्वार्थी और मानवता के खिलाफ विनाशकारी युद्ध और प्रत्येक 30 मिनट के बाद रूसी सैनिकों द्वारा आक्रमण किया जा रहा है। मेयर ने कहा कि मारियुपोल को मानवीय सहायता लगातार छठे दिन नहीं मिल सकी।...////...