यूक्रेन, गाजा पट्टी में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देता रहेगा चीन
31-Oct-2023 03:47 PM 7768
बीजिंग 31 अक्टूबर (संवाददाता) चीन के सहायक विदेश मंत्री नोंग रोंग ने मंगलवार को कहा कि उनका देश यूक्रेन और फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के साथ-साथ वैचारिक विभाजन तथा टकराव का विरोध करता रहेगा। श्री नोंग ने 10वें बीजिंग जियांगशान फोरम में कहा,“चीन सुलह और शांति वार्ता को बढ़ावा देने की मूल दिशा का पालन करना जारी रखेगा, इसमें शामिल देशों को आपसी सुरक्षा विश्वास को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। साथ ही विरोधाभासों और मतभेदों को स्पष्ट बातचीत और संपर्क के माध्यम से हल करेगा।” उन्होंने दोहराया है कि चीन रूस और यूक्रेन के बीच सुलह प्रक्रिया तथा शांति वार्ता शुरू करने में मदद करता रहेगा। श्री नोंग ने फिलिस्तीनी-इजरायली संघर्ष के बारे में बोलते हुए कहा कि चीन मानवीय तबाही से बचने के लिए पक्षों पर शीघ्र युद्धविराम के लिए सक्रिय रूप से दबाव डालना जारी रखेगा और फिलिस्तीनी मुद्दे के दो-राष्ट्रों के समाधान के कार्यान्वयन के लिए खड़ा रहेगा। राजनयिक ने कहा,“चीन वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर सभी पक्षों के साथ विभिन्न प्रकार की बातचीत और आदान-प्रदान में संलग्न रहना जारी रखेगा। सामान्य व्यापक सहयोग और स्थायी सुरक्षा की अवधारणा को साकार करने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करेगा तथा वैचारिक रेखाओं, संकीर्ण दायरे एवं विभाजन व टकराव के लिए उकसावे का विरोध करेगा।” दसवां जियांगशान फोरम 29-31 अक्टूबर तक बीजिंग में हो रहा है। इसे 2006 से महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के लिए एक स्थल के रूप में आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष का आयोजन 2019 के बाद पहला व्यक्तिगत मंच होगा क्योंकि चीन में कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी प्रतिबंधित थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^