यूनी ने उधार सुविधा वाली प्रीपेड भुगतान कार्ड सेवाएं 1/3, 1/2 बंद की
19-Aug-2022 09:03 PM 6844
नयी दिल्ली, 19 अगस्त (AGENCY) डिजिटल वित्तीय सेवा प्लेटफार्म यूनीकार्ड्स ने डिजिटल ऋण सेवा संबंधित नियमों को सख्त करने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्णय के बाद आनी यूनी पे 1/3 कार्ड और यूनी पे 1/2 कार्ड सेवा बंद करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “ डिजिटल उधार के बारे में आरबीआई की हालिया अधिसूचना के साथ, हमने अपने उत्पादों पर कार्ड सेवाओं को सक्रिय रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। यह प्रक्रिया आज से चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही और 22 अगस्त 2022 तक पूरी हो जाएगी। ” यूनी कार्ड्स ने कहा है कि उसके ग्राहक ‘यूनी कैश’ के माध्यम से अपनी क्रेडिट लाइन तक पहुंचना जारी रखेंगे। संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन गुप्ता ने कहा, “ इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि यूनी कार्ड का उपयोग शुल्क भुगतान, चिकित्सा बिल और आपात स्थिति जैसी तत्काल जरूरतों के लिए किया जाता है, हमने सुनिश्चित किया है कि हमारे प्रत्येक ग्राहक को यूनी कैश के माध्यम से अपनी क्रेडिट लाइन तक पहुंच प्राप्त होगी। कंपनी ने कहा है कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ कर्ज देने का कारोबार करने वाला संगठन है। हम भारतीय रिजर्व बैंक के 20 जून के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए कार्ड सेवाओं को स्थगित कर रहे हैं। ” भारतीय रिजर्व बैंक ने प्री-पेड भुगतान योजनाओं (पीपीआई) का परिचालन करने वाली फर्मों को ऐसे कार्ड पर ‘क्रेडिट लाइन’ सुविधा देने से रोक दिया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूनी कैश एक ऐसा उत्पाद है जो उपयोगकर्ताओं की क्रेडिट लाइनों को सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित करता है। प्रवक्ता ने कहा,“ एक न्यूनतम क्रेडिट प्वाइंट हासिल कर चुके ग्राहकों को यूनी कैश की उधार की सेवा दी जाती है। ” कंपनी ने कहा कि चूंकि उसके बहुत से कार्डधारक अपनी जरूरतों के लिए उसके कार्ड पर निर्भर करते हैं, इसलिए वह आंशिक तौर पर इस वर्ष 21 सितंबर तक यूनी कैश पर शून्य-शुल्क सीमा जारी रखेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^