31-Jan-2024 09:09 PM
2554
पटना, 31 जनवरी (संवाददाता) भारत की अग्रणी संवाद एजेंसी यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के ट्रांसमिशन सुपरवाईजर उमेश कुमार आज सेवानिवृत्त हो गए ।
श्री कुमार ने वर्ष 1984 में यूनीवार्ता के ट्रांसमिशन विभाग में काम की शुरूआत की । 40 वर्ष की सेवा के दौरान उन्होंने पटना के अलावा धनबाद और नयी दिल्ली में भी योगदान दिया ।
राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित यूनीवार्ता कार्यालय में उमेश कुमार का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उमेश कुमार को यूनीवार्ता पटना के ब्यूरो प्रमुख श्री शिवाजी ने शॉल देकर सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री उमेश कुमार ने 40 वर्ष के कार्यकाल में पूरी निष्ठा,समर्पण और इमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दी ।
इस अवसर पर श्रीमती रजनी शंकर, कमलकांत सहाय, प्रेम कुमार, रमेश प्रसाद, रसिक लाल, उमेश कुमार की पत्नी श्रीमती चंदा गुप्ता, पुत्री चांदनी गुप्ता ,संजय कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
विदाई समारोह के अवसर पर श्री उमेश कुमार ने यूनीवार्ता के सभी कर्मियों को डायरी और पेन भेंट की। उन्होंने कहा कि यूनीवार्ता के साथ काम करते मुझे 40 साल हो गए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इस कंपनी में मैं कल ही शामिल हुआ था। मैं आभारी हूँ अपनी कंपनी के सभी सहयोगियों का जिन्होंने मेरा दिल से साथ दिया। यूएनआई से जुड़ी अच्छी यादें और मेरे जीवन की अब से शुरू हो रही नई पारी को ऊर्जा देती रहेगी ।...////...