यूपी बैडमिंटन संघ ने किया सिंधु को सम्मानित
19-Aug-2021 09:15 PM 7039
लखनऊ, 19 अगस्त, (AGENCY) टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को गुरूवार को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने सम्मानित किया। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित एक समारोह में संघ के चेयरमैन विराज सागर दास एवं अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल ने सिंधु को सम्मानित किया।सम्मान समारोह में मौजूद सिंधु के पिता पीवी रमन्ना और माता पी. विजया भी उपस्थित रहे। बैडमिंटन के प्रति समर्पण को याद करते हुए सिंधु के पिता को डा.नवनीत सहगल एवं माता पी.विजया को विराज सागर दास ने सम्मानित किया। सम्मान के बाद पी.वी सिंधु ने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के उभरते हुए शटलरों से मुलाकात की और उनको कड़ी मेहनत के साथ खूब खेलने की सीख दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^