यूपी बोर्ड परीक्षा में नकलचियों पर नकेल,पकड़े गये तो लगेगा रासुका
14-Feb-2023 02:53 PM 4890
लखनऊ, 14 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 16 फरवरी से शुरू हो रही हाई स्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। परीक्षार्थियों को आगाह किया गया है कि वे मेहनत और लगन के साथ परीक्षा दें और नकल जैसी हरकतों से दूरी बनाये रखें वरना उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर एनएसए की कारर्वाई हो सकती है। साथ ही नकल में शामिल कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^