24-Oct-2022 01:18 PM
8917
एंटवर्प, 24 अक्टूबर (संवाददाता) नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बॉटिक वैन डे जांडशुल्प की पुरुष युगल जोड़ी ने यूरोपीय ओपन के रोमांचक फाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के माटवे मिडेलकूप को मात दी।
डच जोड़ी ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए बोपन्ना-मिडेलकूप को 3-6, 6-3, 10-5 से हराकर युगल खिताब जीता।
इस महीने की शुरुआत में तेल अवीव में ट्रॉफी जीतने के बाद बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी अपना दूसरा खिताब जीतने के लिये खेल रही थी।
इसी बीच, कनाडा के फेलिक्स ऑगर एलियासेम ने अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को हराकर यूरोपीय ओपन का एकल खिताब अपने नाम किया।
सेंटर कोर्ट पर रविवार को खेले गये एकतरफा फाइनल में एलियासेम ने कोर्डा को 6-3, 6-4 से मात दी।...////...