16-Oct-2021 10:14 AM
4332
सामग्री
बची हुई आलू गोभी की सब्जी- 2, प्याज- बारीक़ कटा हुआ, उबले आलू-1, नमक-स्वादानुसार, चाट मसाला, धनिया पत्ता-1 चम्मच, मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, गरम मसाला-1/2 चम्मच, हींग-1/4 चम्मच, ब्रेड चूरा-1 चम्मच, तेल-2 चम्मच
बनाने का तरीका
सबसे पहले आप बची हुई आलू गोभी की सब्जी में प्याज, उबले आलू, नमक और मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
इसके बाद ब्रेड चूरा को छोड़कर अन्य सामग्री को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कटलेट के आकार में बना लीजिए।
इधर एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रख दीजिए। अब कटलेट को ब्रेड चूरा में अच्छे से लपेटकर फ्राई कर कर लीजिए।
cauliflower sabzi..///..you-can-also-make-these-wonderful-recipes-from-the-leftover-aloo-cauliflower-sabzi-323337