युवक को जिंदा जलाया, तड़प-तड़प कर हुई मौत
04-Sep-2021 03:00 PM 5516
मेरठ । जिले में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे 29 साल के एक युवक को उसी के गांव के बाहर जिंदा जला दिया गया है। खेत पहुंचे किसान ने युवक तड़पते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। 85 प्रतिशत जले युवक को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। इलाज के दौरान की उसकी मौत हो गई। युवक ने मरने से पहले बयान में कहा कि मुझे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया। उधर, पुलिस की छानबीन में घटनास्थल में केरोसिन के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने दूसरे स्थान पर जलाकर फेंकने की आशंका जताई है। अब पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी योगेंद्र (29) पुत्र गिरिराज शर्मा अपने छोटे भाई विकास, बहन और मां के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि योगेंद्र गाजियाबाद स्थित एक शोरूम में जॉब करता था। योगेंद्र सात अगस्त को अपने घर से गाजियाबाद गया था। गुरुवार को परिजनों की योगेंद्र से मोबाइल पर बात भी हुई। योगेंद्र शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे गांव के ही वीरेंद्र के खेत के नलकूप के पास 85 प्रतिशत जला हुआ मिला। खेत पहुंचे वीरेंद्र ने तड़पते हुए योगेंद्र को देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर इंस्पेक्टर संजय शर्मा पहुंचे। योगेंद्र ने बताया कि जबरन केरोसिन डालकर मुझे यहां जिंदा जला दिया गया। आनन-फानन पुलिस युवक को मेरठ के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। यहां उपचार के दौरान योगेंद्र की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर जलाए जाने के कोई भी साक्ष्य नहीं मिले हैं। केरोसिन की दुर्गंध भी नहीं आ रही थी। ऐसे में आशंका है कि युवक को दूसरे स्थान पर जलाया गया और गांव के बाहर ट्यूबवेल के बाहर फेंका गया है। पुलिस युवक की कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस पेट्रोल से जलाए जाने की आशंका जता रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। crime..///..young-man-burnt-alive-died-in-agony-315258
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^