युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ने पहलगाम शहीदों को दी श्रद्धांजलि
23-Apr-2025 09:59 PM 3762
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (संवाददाता) युवा कांग्रेस तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों की याद में ‘कैंडल मार्च’ निकालकर उन्हें बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मार्च में युवा कांग्रेस की कई कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मार्च युवा कांग्रेस कार्यालय रायसीना रोड से शुरु हुआ लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान आक्रोशित युवा कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कैंडल मार्च कर मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या अत्यंत दुखद है। इस हमले ने फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है। निर्दोष नागरिकों पर किया गया यह कायराना हमला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह हमारी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती भी है। श्री चिब ने कहा कि आतंक के खिलाफ सब एकजुट है लेकिन अब सहने की नहीं, सख़्त जवाब देने की बारी है। आतंक के हर ठिकाने को जड़ से खत्म कर कूटनीतिक दबाव बनाने और सैन्य कार्रवाई के बीच निर्णायक रुख अपनाने की है। ज़रूरत आज शहीद परिवारों को न्याय दिलाने की है। यह हमला नहीं बल्कि इंसानियत के ख़िलाफ़ जंग है और हमें हर हाल में जीतनी है। उन्होंने कहा,“काँग्रेस आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के साथ समन्वय, सहयोग और साझेदारी करने को प्रतिबद्ध है, हमने समय-समय पर आतंकवाद और अलगाववाद का डट कर मुकाबला किया है। सरकार से हमारी मांग है कि वह इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दे।” कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रवक्ता रवि पांडे ने बताया कि छात्र संगठन के अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय-जेएनयू में कैंडल मार्च निकाला और निर्दोष नागरिकों की हत्या पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च में सैकड़ो छात्रों ने हिस्सा लिया और घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हमला बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^