युवाओं के हित में लिए गए बड़े फैसलों का दशक-शेखावत
11-Apr-2025 10:49 PM 3860
उदयपुर, 11 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पिछले दशक को युवाओं के हित में लिए गए बड़े फैसलों का दशक बताते हुए कहा है कि हम सौभाग्यशाली हैं कि भारत के नवनिर्माण के साक्षी ही नहीं बल्कि उसमें अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने युवाओं की इस पीढ़ी को अमृत पीढ़ी कहा है। यह वह पीढ़ी है, जिसकी आंखों में महज सपने नहीं बल्कि एक सशक्त और विकसित भारत का दृढ़संकल्प है। श्री शेखावत ने शुक्रवार को पंडित जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डिम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) में आयोजित 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए यह बात कही। इस मौके श्री शेखावत को यूनिवर्सिटी द्वारा मानद ‘डॉक्टर ऑफ लिटरेचर’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में 90 विद्यार्थियों को पी.एचडी की उपाधि और 90 को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^