17-Jun-2022 09:20 PM
5441
श्रीनगर 17 जून (AGENCY) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स (जेआईएम एंड डब्ल्यूएस) का आह्वान किया कि वे लोगों विशेषकर युवाओं को पर्वतारोहण और शीतकालीन खेलों से परिचित कराएं ताकि उनमें देशभक्ति, साहस तथा ऊर्जा का संचार हो।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में स्थित जेआईएम एंड डब्ल्यूएस में हिमालयन संग्रहालय का उद्घाटन किया। उन्होंने पहलगाम में जेआईएम एंड डब्ल्यूएस की नौवीं कार्यकारी परिषद और चौथी आम सभा की बैठक में भाग लिया।
जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आये श्री सिंह ने कठोर प्रशिक्षण मानकों, उत्कृष्ट प्रबंधन, समर्पण, प्रशिक्षकों और प्रशिक्षकों की तकनीकी दक्षता की भी सराहना की जिन्होंने देश में अग्रणी संस्थानों में से एक के रूप में जेआईएम एंड डब्ल्यूएस की स्थापना की है।
प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की उपस्थिति में हुई बैठक में संस्थान के सुचारू कामकाज और लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान को सुनिश्चित करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया।
श्री सिंह ने अपने संबोधन में प्रशिक्षकों और प्रशिक्षकों के कठोर प्रशिक्षण मानकों, उत्कृष्ट प्रबंधन, भक्ति और तकनीकी दक्षता की सराहना की, जिन्होंने देश में अग्रणी संस्थानों में से एक के रूप में जेआईएम एंड डब्ल्यूएस की स्थापना की है। उन्होंने पर्वतारोहण और संबद्ध गतिविधियों को न केवल शारीरिक सहनशक्ति का बल्कि मानसिक दृढ़ता तथा उत्साह का भी प्रतीक बताया।
रक्षा मंत्री ने संस्थान को अपने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों विशेष रूप से युवाओं को पर्वतारोहण और शीतकालीन खेलों से परिचित कराने तथा उनमें देशभक्ति, साहस एवं ऊर्जा का संचार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल इन गतिविधियों की लोकप्रियता बढ़ेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
श्री सिंह ने कहा,“इससे स्थानीय समुदाय की भागीदारी भी बढ़ेगी और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिलेगा।” उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के सरकार के संकल्प को दोहराया और कहा कि जेआईएम एंड डब्ल्यूएस जैसी संस्थाएं उस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने तथा देश की प्रगति में योगदान करने में मदद कर सकती हैं।
इस अवसर पर उन्होंने संस्थान में कर्नल केएस मॉल बोल्डर क्लाइंबिंग वॉल और हिमालयन म्यूजियम का भी उद्घाटन किया।...////...