’फार्मा सेक्टर का उत्पादक और निर्यातक बनेगा यूपी: योगी
15-Mar-2024 09:11 PM 1780
गोरखपुर 15 मार्च (संवाददाता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फार्मा सेक्टर में उत्तर प्रदेश पहले कंज्यूमर ‘उपभोक्ता’ स्टेट था और दवाएं व अन्य जरूरी मेडिकल उत्पाद बाहर से आते थे मगर अब यूपी फार्मा सेक्टर का उत्पादक और निर्यातक बन जाएगा। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में 24.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली फार्मेसी बिल्डिंग के शिलान्यास एवं स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 4000 विद्यार्थियों के टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इसके लिए सरकार 2000 एकड़ में फार्मा पार्क बना रही है। यूपी में मेडिकल डिवाइस पार्क भी बन रहा है। इससे फार्मेसी के क्षेत्र में युवाओं को भी व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^