16 जून को जी सिनेमा पर होगा स्कंदा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
13-Jun-2024 02:19 PM 5456
मुंबई, 13 जून (संवाददाता) फिल्म स्कंदा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर 16 जून को होगा।ज़ी सिनेमा ने मास एक्शन एंटरटेनर ‘स्कंदा’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का ऐलान कर दिया है, जिसमें जोश से भरे सितारे राम पोथीनेनी प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म रविवार 16 जून को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।जाने-माने फिल्मकार बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनी फिल्म स्कंदा में श्रीलीला और राम पोथिनेनी जैसे शानदार सितारों के साथ एक आकर्षक सपोर्टिंग कास्ट भी है, जिनमें साई मांजरेकर, प्रिंस सेसिल, पृथ्वीराज और अन्य जाने-माने कलाकार शामिल हैं।फिल्म स्कंदा में लीड रोल निभाने वाले राम पोथिनेनी ने कहा, भारत में सिनेमा का एकमात्र मकसद है परिवारों का मनोरंजन करना और उन्हें एक बढ़िया वक्त देना। इस फिल्म के साथ हम भी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो एक ही समय पर दर्शकों का मनोरंजन भी करें और उन्हें रोमांच से भी भर दे। ‘स्कंदा’ में दमदार एक्शन और ड्रामा है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अब यह फिल्म दर्शकों के घरों में उनका मनोरंजन करेगी और इसके लिए ज़ी सिनेमा का शुक्रिया!श्रीलीला ने कहा, फिल्म स्कंदा में दो दिग्गजों के साथ काम करना किसी शानदार अनुभव से कम नहीं था। इस फिल्म में सभी के लिए कुछ ना कुछ है, चाहे वो एक्शन हो, डांस हो, इमोशंस, रोमांच या फिर बदले की भावना, इसमें सबकुछ है! मैं ज़ी सिनेमा पर इसके प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी कड़ी मेहनत पर मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^