07-Jan-2022 05:55 PM
5239
मुंबई, 07 जनवरी (AGENCY) महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय में 21 लोग शुक्रवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 338 आवासीय डाॅक्टर इससे संक्रमित पाये गये।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 36,265 हो गए जबकि 13 मरीजों की मौत हो गयी और 8907 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया।
इस दौरान मुंबई में 20181 नये लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये जबकि चार मरीजों की मौत हो गयी और 2837 मरीज ठीक हुए हैं।
बृहन्नमुंबई नगर निगम ने बताया कि कोरोना मरीजों की बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, इसलिए कड़े नियमों के पालन की घोषणा की गयी है।
बीएमसी के आयुक्त इकबाल चहल ने निजी अस्पतालों को कहा है कि कोरोना मरीजों के लिए बेड बढ़ाएं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को लॉकडाउन लगाने और लोकल ट्रेन को बंद करने के संबंध में स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के बीच बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि इस समय शहर में पूर्णतया लॉकडाउन लगाने का कोई प्रश्न नहीं है लेकिन होटल, माल, बाजार और अन्य भीड़ वाले स्थानों के लिए प्रतिबंध लगाया जायोगा। इस समय अधिकारियों के समक्ष सबसे बड़ा प्रश्न है कि भीड़ को कैसे कम किया जाय।...////...