जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 349 नए मामले, तीन की मौत
06-Jan-2022 11:53 PM 8559
श्रीनगर, 06 जनवरी (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड-19 के 349 नये मामले सामने आये तथा तीन लोगों की मौत हो गयी। नये मामलों में जम्मू संभाग से 202 तथा कश्मीर घाटी से 147 मामले शामिल हैं, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,42,768 हो गयी। इसी अवधि में जम्मू में दो तथा कश्मीर में तीन मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4533 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, श्रीनगर में 80, बारामूला में 21, बडगाम में 16, पुलवामा में नौ, कुपवाड़ा में छह, बांदीपोरा में नौ, गांदरबल में पांच, शोपियां में एक, जम्मू में 119, उधमपुर में 14, राजौरी में आठ, डोडा में सात, कठुआ में सात, सांबा में दो, किश्तवाड़ में चार, पुंछ में 13, रामबन में एक तथा रियासी में 33 मामले दर्ज हुये हैं। इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश से 116 से अधिक मरीज स्वस्थ ठीक होकर वापसे लौट चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 98,575 कोविड-19 के टीके लगाये जाने के बाद कुल टीकाकरण की संख्या 1,90,82,886 हो गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^