39 वर्ष के हुये करण टैकर
11-May-2025 03:38 PM 1664
मुंबई, 11 मई (संवाददाता) जानेमाने अभिनेता, मॉडल और होस्ट करण टैकर आज 39 वर्ष के हो गये।करण टैकर ने टेलीविज़न क्षेत्र में आने से पहले बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की थी। करण टैकर पहली बार वर्ष 2008 में प्रदर्शित फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में एक छोटी भूमिका में नजर आये।इसके बाद करण टैकर ने स्टार वन के टेलीविजन शो लव ने मिला दी जोड़ी में काम किया। इसके बाद करण ने टेलीविजन शो रंग बदलती ओढ़नी(2010),एक हज़ारों में मेरी बहना है (2011) जैसे शो में काम किया।करण टैकर ने वर्ष 2014 में अपने डांस पार्टनर भावना के साथ लोकप्रिय डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 7वें सीजन में में भाग लिया और वह शो के पहले रनर अप घोषित किए गए। करण ने बिंदास (2014) पर हल्ला बोल और एंड टीवी पर प्रसारित द वॉयस इंडिया (2015) की भी मेजबानी की है। करण ने कई अवार्ड शो और इवेंट्स की भी मेजबानी की है। करण विज्ञापनों में भी दिखाई दिए हैं। वर्ष 2017 में करण टैकर ने डांस कपल रियलिटी शो नच बलिए केआठवें सीज़न की मेजबानी की।करण टैकर ने वर्ष 2020 में प्रदर्शित फिल्मकार नीरज पांडे की वेबसीरीज स्पेशल ऑप्स में काम किया। इस सीरीज में करण ने खुफिया अधिकारी फारूक अली का किरदार निभाया था, जिसे लोगो ने बेहद पसंद किया। इसके बाद करण टैकर ने नीरज पांडे की वेबसीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर में काम किया। इस सीरीज में करण ने आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया।करण टैकर ने जल्द हीं थ्रिलर वेबसीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री में नजर आयेंगे। सीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ,भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर सात जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में करण टैकर ,गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में में कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^