आज जो भी हूं उसमें मेरी मां की छाप है: संदीपा धर
11-May-2025 03:34 PM 1559
मुंबई, 11 मई (संवाददाता) अभिनेत्री संदीपा धर ने मदर्स डे पर कहा कि आज वह जो कुछ भी बन पायी है उसमें उनकी मां की छाप है और वह अपनी मां से बेहिसाब प्यार करती है।संदीपा धर ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां सुषमा धर को संबोधित करते हुये कहा,उस औरत के लिए जिसने सब कुछ ज़ीरो से शुरू करके खड़ा किया।तुम्हारा साहस सबसे ज़्यादा प्रेरणा देता है मुझे। कश्मीर छोड़ने के बाद एक अनजानी जगह पर पापा के साथ ज़िंदगी की नई शुरुआत करना और फिर भी हमें कभी अपनी तकलीफ़ों का एहसास तक न होने देना, ये सिर्फ़ तुम ही कर सकती थीं।तुमने हमारे लिए सब कुछ दिया, वो भी तब जब तुम्हें अपने लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ा।तुम्हारे साथ सफर करना मेरी सबसे बड़ी खुशी है। तुम्हारा ह्यूमर, हर नए अनुभव के लिए तुम्हारी ओपननेस, और तुम्हारी “ना मत कहना” वाली सोच ये हर पल को ख़ास बना देते हैं।मुझे तुमसे ही मेहनत और प्रतियोगिता की भावना मिली है।तुम्हें अपने फ़ोकस और हौसले से हासिल करते देख मैंने सीखा कि कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है।संदीपा ने कहा,दूसरों के लिए जो संवेदनशीलता और सम्मान मैं हर दिन अपने भीतर महसूस करती हूं ।वो भी तुमसे ही आया है।तुमने मुझे सिखाया कि ताकत और दयालुता विरोध नहीं, बल्कि साथी होते हैं।आज मैं जो भी हूँ, उसमें तुम्हारी छाप है।मैं तुमसे बेहिसाब प्यार करती हूँ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^