07-Nov-2021 12:48 PM
5701
मुंबई, 07 नवंबर (AGENCY) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन आज 67 वर्ष के हो गये। कमल हासन का जन्म सात नवंबर 1954 को तमिलनाडु के परमकुडी में हुआ था। उनके पिता चाहते थे कि उनके तीन बच्चों में कम से कम एक बच्चा अभिनेता बने। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिये उन्होंने कमल हासन को अभिनेता बनाने का निश्चय किया। कमल हासन ने सिने कैरियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1960 में प्रदर्शित फिल्म कलाथुर कनम्मा से की। भीम सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये।फिल्म 'कलाथुर कनम्मा' की सफलता के बाद कमल हासन ने कुछ फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। इसके बाद उन्होंने लगभग नौ वर्षों तक फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। सत्तर के दशक में अपने पिता के जोर देने पर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और अपना ध्यान फिल्म इंडस्ट्री की ओर लगा दिया। इस बीच, पिता के कहने पर उन्होंने नृत्य की भी शिक्षा हासिल की और कुछ फिल्मों में सहायक नृत्य निर्देशक के रूप में भी काम किया।वर्ष 1973 में कमल हासन को दक्षिण भारत के जाने-माने फिल्मकार के. बालचंद्र की फिल्म अरंगेतरम में काम करने का अवसर मिला। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म ‘अपूर्वा रंगानगल’ मुख्य अभिनेता के रूप में उनके सिने कैरियर की पहली हिट साबित हुयी। वर्ष 1977 में प्रदर्शित फिल्म ‘16 भयानिथनिले’ की व्यावसायिक सफलता के बाद कमल हासन स्टार कलाकार बन गये।...////...