मुंबई, 07 नवंबर (AGENCY) बॉलीवुड संगीतकार विशाल मिश्रा का गाना 'छठी मैया बुलाये' रिलीज हो गया है।फ़िल्म कबीर सिंह का सुपर हिट संगीत देने वाले संगीतकार विशाल मिश्रा ने भाव विभोर कर देना वाला छठ गीत 'छठी मैया बुलाये' गाया है। छठ पूजा के इस गीत में पहली बार ओमकार, गौरव वासवानी, पारस नाथ जैसे म्यूजिशियन एक साथ आये हैं।विशाल मिश्रा ने कहा कि महापर्व छठ पूजा के इस पावन अवसर पर बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मेरी तरफ से छठी मैया और आप सभी को छठ पूजा का गीत 'छठी मैया बुलाये' एक छोटी-सी भेंट है।आप हमें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए। यह गीत तहे दिल से आप सब को अर्पण है। यह गाना सभी श्रद्धालुओं को पसंद आयेगा। इसका अपना अलग ही अंदाज और कलेवर है। गौरतलब है कि 'छठी मैया बुलाये' के लिरिक्स को कौशल किशोर ने बनाया है। विशाल मिश्रा ने ही इस गाने का संगीत तैयार किया है।...////...