15-Nov-2021 01:57 PM
3220
बिलासपुर । बिजली वितरण कंपनी के तोरवा मंडल में बकायादारों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। यही वजह है सात दिन में कंपनी की टीम ने 69 उपभोक्ताओं के घरों का कनेक्शन काट चुका है। जबकि इस कार्रवाई के डर से 140 उपभोक्ताओं ने बकाया जमा किया है। यह आंकड़ा एक लाख रुपये से ऊपर और 50 हजार से एक लाख रुपये के मध्य के बकायादार शामिल हंै।
अभी बिजली कंपनी का पूरा जोर केवल बकाया वसूली पर है। अलग-अलग टीम बनाकर उन्हें बकायादारों के घर भेजा जा रहा है। हालांकि पहुंचते ही सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई नहीं होती। उनसे बकाया जमा करने के लिए कहा जाता है। टालमटोल करने पर ही इस कार्रवाई की जा रही है। सात दिन में एक लाख से ऊपर के 88 बकायादारों के पास टीम पहुंची।
इनसे कंपनी को 153.46 लाख लेना है। हालांकि सख्ती का असर है कि 59 उपभोक्ताओं ने करीब 52. 53 लाख बकाया जमा किया। वहीं 19 बकायादारों की लाइन काटी गई। इन पर 33 .15 लाख रुपये बकाया है। इसी तरह 50 हजार से एक लाख रुपये के बकायादारों की सूची में शामिल 233 उपभोक्ताओं के पास जांच टीम पहुंची। इनमें से 50 उपभोक्ता ऐसे थे जिन्होंने भुगतान करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसलिए इन सभी की घरों की लाइन काट दी गई।
वहीं 88 उपभोक्ताओं से 38.04 लाख रुपये वसूल हुआ। तोरवा मंडल के अनुसार यह सात दिन का आंकड़ा है। जिन्होंने भुगतान नहीं किया है, उन्हें दोबारा नोटिस जारी कर जमा करने के लिए कहा जाएगा। टीम में पहुंचेगी। बकाया जमा करने वाले उपभोक्ताओं में अधिकांश ऐसे हैं, जिन्होंने बकाया की पूरी राशि जमा नहीं की है। इन्हें भी दिसंबर तक जमा करने के निर्देश दिए जाएंगे।
consumers
disconnected..///..69-consumers-disconnected-so-far-in-bilaspur-328330