शिवपुरी में बाइक समेत बहा शख्स; सतना में 10 रुपए की शर्त में 3 दोस्त पुलिया पार करने की कोशिश में बहने से बाल-बाल बचे
10-Aug-2021 11:56 AM 9285
मध्यप्रदेश के विंध्य और ग्वालियर-चंबल में बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। लोग जान जोखिम में डालकर ओवरफ्लो हो रहे रपटे पार कर रहे हैं। शिवपुरी और सतना जिलों से दो वीडियो सामने आए हैं। बाइक सवार उफनते नालों को पार करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिया पर पानी का तेज बहाव होने से बाइक बह गई। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। शिवपुरी: मना करने पर नहीं माना, गाड़ी समेत बह गया पहला मामला शिवपुरी के गोवर्धन थाना इलाके का है। धौरिया-गाजीगढ़ में सोमवार को नाला उफान पर था। वहवलपुर का रहने वाला होतम जाटव किसी काम से भिलौड़ी गया था। वहां से लौटते समय वह लोगों के मना करने के बावजूद पुल पार करने लगा। पुल पर पानी तेजी से बह रहा था। बीच लहरों में फंसकर वह बाइक के साथ बह गया। मौके पर मौजूद एक ग्रामीण ने नाले में कूदकर उसकी जान बचाई। सतना: 10 रुपए की शर्त के लिए जान जोखिम में डाली दूसरा मामला विंध्य रीजन के सतना का है। ऊंचेहरा ब्लॉक के परसमनिया में नाले से निकलने की कोशिश में तीन दोस्तों की जान पर बन आई। महोबा (उत्तर प्रदेश) के तीन युवक मां शारदा देवी के दर्शन करने मैहर आए थे। लौटते वक्त पिपरिया नाला उफान पर था। एक दोस्त ने दस रुपये की शर्त लगाई की, जो इस रपटे को पार करेगा, उसे 10 रुपये दूंगा। 10 रुपए के चक्कर मे तीनों अपनी जान खतरे में डाल बाइक पार करने लगे। तेज बहाव के कारण बाइक फिसलकर बह गई। तीनों दोस्त किसी तरह बाहर आए। weather..///..a-man-with-a-bike-in-shivpuri-in-satna-3-friends-narrowly-escaped-trying-to-cross-the-culvert-on-the-condition-of-rs-10-310783
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^