आबकारी व कराधान विभाग को आधुनिक तकनीकों से किया लैस:चीमा
25-Sep-2023 11:48 PM 7430
चंडीगढ़, 25 सितंबर (संवाददाता) पंजाब के वित्त, योजनाबंदी, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को यहाँ कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आबकारी और कराधान विभाग की स्टेट इंटेलिजेंस एंड प्रीवैंटिव यूनिट (एस.आई.पी.यू.) और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों को आधुनिक तकनीकों और अपेक्षित बुनियादी ढांचा मुहैया करवाया है, जिससे टैक्स चोरी करने वालों तथा अवैध शराब के कारोबार के साथ जुड़े लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। आज आबकारी और कराधान भवन में विभाग की 24 नयी इन्नोवा कारों को हरी झंडी दिखाते हुए वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि यह वाहन टैक्स चोरी करन वालों और अवैध शराब के कारोबार में शामिल व्यक्तियों को पकडऩे के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों के दौरान एस.आई.पी.यू. और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों के फील्ड अफसरों के लिए बड़ी सुविधा साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इन टीमों द्वारा बेहतर कारगुज़ारी का प्रदर्शन किया जा रहा है और इनकी कार्यकुशलता को और बढ़ाने के लिए हर अपेक्षित तकनीक और साजो-सामान मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर वित्त मंत्री ने चालकों को कारों की चाबियाँ सौंपी और केक भी काटा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^