03-Jul-2023 10:08 PM
7512
बेंगलुरु, 03 जुलाई (संवाददाता) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति ने सोमवार को बैठक के दौरान हीरो आई-लीग में पांच नयी टीमों को शामिल करने का फैसला किया।
वाईएमएस फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), नामधारी सीड्स प्राइवेट लिमिटेड (भैनी साहिब गांव, पंजाब), निमिडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरु, कर्नाटक), कॉनकैटनेट एडवेस्ट एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) और बंकरहिल प्राइवेट लिमिटेड (अंबाला, हरियाणा) सहित पांच संस्थाओं ने इन टीमों के लिये बोली लगायी थी।...////...