04-Jul-2023 06:30 PM
3681
नयी दिल्ली, 04 जुलाई (संवाददाता) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने लल्लिंज़ुआला छंगटे को साल का सर्वश्रेष्ठ सीनियर पुरुष फुटबॉलर चुना है, जबकि मनीषा कल्याण को साल की सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला फुटबॉलर के पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
एआईएफएफ ने आम सभा की वार्षिक बैठक के बाद मंगलवार को इसकी घोषणा की। साल 2022-23 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों का चयन प्रख्यात पूर्व खिलाड़ियों द्वारा किया गया, जो एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सह-चयनित सदस्य भी हैं।
इस बीच, 21 वर्षीय आकाश मिश्रा और 16 वर्षीय शिलजी शाजी को क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग में साल के उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
ओडिशा एफसी को सुपर कप जिताने वाले क्लिफोर्ड मिरांडा को साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच आंका गया। भारत की अंडर-17 महिला टीम की मुख्य कोच और सीनियर महिला टीम की सहायक प्रिया पीवी ने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का सम्मान जीता।...////...