22-May-2022 10:43 PM
6262
नयी दिल्ली 22 मई (AGENCY) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन किया।
विश्व संस्कृति दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित इस समारोह को नामचीन सांस्कृतिक हस्ती जया जेटली ने संबोधित करते हुए कहा कि शिल्प परंपरा भारत की सॉफ्ट पावर का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो भाषा, संगीत, खानपान, रीतिरिवाजों, खेलकूद आदि से परिलक्षित होती है और राग, सुर, ताल, छंद, लय की विविधता से आकार ग्रहण करती है। दुनिया भारत की इसी विविधता को जानने के लिए लालायित रहती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीसीआर अध्यक्ष डॉ विनय सहस्रबुद्धे ने की। इस अवसर पर मधुर पदवार के नेतृत्व में मुम्बई से आए सांस्कृतिक समूह फोक्स वैगन ने मनमोहक नृत्य-संगीत की प्रस्तुति की।
आईसीसीआर महानिदेशक कुमार तुहिन तथा अन्य पदाधिकारी, आमंत्रित अतिथि गण तथा आईसीसीआर के डेमोक्रेसी जेन नेक्स्ट कार्यक्रम के तहत नौ दिनों के भारत भ्रमण पर आए छह देशों के 27 युवा नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।...////...