22-May-2022 09:57 PM
7918
विजयवाड़ा, 22 मई (AGENCY) तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अनंत बाबू को गिरफ्तार नहीं करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है।
श्री अनंत अपने कार चालक सुब्रह्मण्यम की हत्या के कथित तौर पर मुख्य आरोपी हैं।
श्री नायडू ने कहा कि पुलिस सत्ताधारी पार्टी के एमएलसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है और वह सार्वजनिक रूप से काकीनाडा में घूम रहा है। हत्या का मुख्य आरोपी सबके सामने खुलेआम शादियों और समारोहों में शामिल हो रहा है। इस कारण से पुलिस जांच पर संदेह बढ़ गया है।
यहां एक बयान में बताया गया कि तेदेपा प्रमुख ने पीड़ित सुब्रह्मण्यम की पत्नी अपर्णा से फोन पर बात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने अपर्णा को हुई पीड़ा पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि तेदेपा तब तक लड़ाई जारी रखेगी, जब तक पीड़ित परिवार के सदस्यों को न्याय नहीं मिल जाता।
वहीं अपर्णा ने श्री नायडू से कहा कि पुलिस ने अपना अड़ियल रुख छोड़ दिया है और तेदेपा तथा दलित संगठनों के आंदोलन के कारण ही हत्या का मामला दर्ज किया है। उन्होंने दोहराया कि अनंत बाबू उसके पति की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कठिन क्षण में पार्टी के समर्थन के लिए तेदेपा प्रमुख को धन्यवाद दिया।
अपर्णा ने श्री नायडू से यह भी कहा कि सरकार ने उन्हें प्रलोभन देकर चुप कराने के सभी प्रयास किए। उन्होंने मामले को दबाने की काफी कोशिश की। उन्होंने कहा कि उनके साथ न्याय तभी होगा, जब उसके पति की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब भी उसे पुलिस की ओर से की जा रही जांच पर संदेह है।...////...