आजमगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुयी पांच
22-Feb-2022 10:22 PM 5911
आजमगढ़ 22 फरवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिला प्रशासन ने अहिरौला क्षेत्र में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ कर पांच होने की पुष्टि की है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहरीली शराब से पांच लोगों के मरने की पुष्टि की है तथा 45 लोगों के बीमार होने की बात कही है। जिला प्रशासन ने इस मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज किए हैं ,और शराब ठेके के मालिक समेत कुल सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस मामले में अहिरौला थाने के प्रभारी संजय सिंह, माहुल चौकी के प्रभारी क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक सहित बीट कांस्टेबल पुलिस को और आबकारी सिपाही को निलंबित कर दिया है । इसमें शराब ठेके का मालिक रंगेश यादव सपा से फूलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहा है जो बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव का रिश्तेदार है। रमाकांत यादव ने अपनी सफाई देते हुये कहा कि रंगेश यादव मेरा सगा रिश्तेदार है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन यदि मेरा रिश्तेदार दोषी है तो उसको सजा दी जाए अन्यथा जांच के बाद उसके साथ न्याय किया जाए। उन्होंने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया कि यह अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री इस क्षेत्र में निरंतर होती है जिसमें प्रशासन की मिलीभगत है । गौरतलब है कि 20 फरवरी की रात अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में स्थित शराब के ठेके से इलाके के कई लोगों ने खरीद कर शराब पी जिसमें अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है ,लेकिन जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पांच ही बताई है । क्योंकि जिन अन्य लोगों की मौत हुई है उन लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का दाह संस्कार कर दिया। इसलिए प्रशासन ने पांच लोगों की मौत की ही पुष्टि की है । डीएम ने बताया कि संभावित व प्रभावित क्षेत्रों में एएनएम आशा कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें रामकरण , झब्बू सोनकर,रामप्रीत,संतोष और शमीम शामिल है। पुलिस इस मामले में एक अन्य शराब ठेके के सेल्समैन की तलाश कर रही है। पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 45 पेटी अपमिश्रित शराब मिली है। इसके अलावा 145 पेटी देशी शराब बरामद की गई है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में भी तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^