आकांक्षी जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र सरकार कृतसंकल्प : रेणुका
18-Apr-2022 08:25 PM 1759
औरंगाबाद, 18 अप्रैल (AGENCY) केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह सरूता ने कहा है कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश के 112 आकांक्षी ज़िलों के सर्वांगीण विकास के लिए जोर शोर से काम कर रही है और प्रधानमंत्री की इन जिलों में चल रहे कार्यों पर विशेष नजर है । श्रीमती सरूता ने आज औरंगाबाद समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के बाद कहा कि विकास योजनाओं को ससमय पूरा करने एवं इसके क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय न्याय पखवारा के तहत 07 से 20 अप्रैल तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 112 आकांक्षी जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है जिसमें औरंगाबाद भी है। वर्ष 2018 के बाद से आकांक्षी जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने जो परिकल्पना की थी, इस परिप्रेक्ष्य में प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य किये जा रहे हैं। इस बीच कोरोना के कारण लगभग दो साल सारा कार्य प्रभावित रहा लेकिन इसके बाद सरकार ने आकांक्षी जिलों की चिंता की है जिसमें 07 से 20 अप्रैल तक देशभर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^